दूरियां Dooriyan Lyrics VYRLOriginals दूरियां – Hindi Lyrics of Dooriyan (Hindi Song) is sung by Raghav Chaitanya. Dooriyan is a Sad song, composed by Anurag Saikia, with lyrics written by Kunaal Vermaa. The music video of the track is directed by @krnx, picturized on Shivin Narang and Apoorva Arora. Dooriyan Lyrics: दिल में तेरे बिन सांसे ही रेह गयी वादे बातें यादें ही रेह गयी तुम याद आओगे दिल से ना जाओगे आसान नहीं है तुम्हे भूलना हाय दो पल थमा दिल का समा फिर हमसफ़र हुई दूरियां कल साथ थे अब हैं जुड़ा फिर हमसफ़र हुई दूरियां तेरी चाह बाकी है कहाँ आदत जाती है धड़कनो में भी तू है बसा होओ बिछड़ जाने से क्या ये लकीरें मिट जाती है हाथ में मेरे है तू लिखा ओ तेरे लिए मैं बदल ना सका तेरी ज़रूरत है तू ही नहीं अब है इन बेवजाह सांसो का हम क्या करें दो पल थमा दिल का समा फिर हमसफ़र हुई दूरियां कल साथ थे अब हैं जुड़ा फिर हमसफ़र हुई दूरियां मेरे होठों पे आके दुआएं रुक जाती हैं तू मेरा तेरा ना में रहा होओ कभी आँखों को तेरी वो आंखें दिख जाती हैं जिनमे ख्वाब था तेरा मेरा ओ जितना हँसा उतना हु रो चूका ऐ...