Tu hi ek mera sai bhajan lyrics (तू ही एक मेरा साईं) Tu hi ek mera sai bhajan lyrics in Hindi: जो तुझको पसंद आए। वही रूप में बना लु। तू ही एक मेरा साईं। तेरा बात कैसे टालू। तू ही एक मेरा साईं। तेरा बात कैसे टालू। भेज पाल साईं नाथ। (4*4) पत्थर जहां ने मारे तूने दिए सहारे। पत्थर जहां ने मारे तूने दिए सहारे। जो तूने दिया साईं उसको ही मैं संभालू। जो तूने दिया साईं उसको ही मैं संभालू। तू ही एक मेरा साईं। तेरा बात कैसे टालू। भेज पाल साईं नाथ।(4) दुनिया से क्या मिला है? धोखे मिले हैं मुझको।(2) तेरा दान जो मिला है उसको संभल से खालू।(2) तू ही एक मेरा साईं। तेरा बात कैसे टालू। भेज पाल साईं नाथ।(4) सूफी अगर बना है जख्मों से दोस्ती कर।(2) साईं यह कह रहे हैं तेरे दर्द को छुपा लूं।(2) तू ही एक मेरा साईं। तेरा बात कैसे टालू। भेज पाल साईं नाथ।(4) हर राज चुप रहा है आंसू कहां छुपा लू?(2) हर पल यही है ख्वाहिश तेरे दिल में घर बना लू।(2) तू ही एक मेरा साईं। तेरा बात कैसे टालू। भेज पाल साईं नाथ।(4) हम सब का यह कहना है माला बिखर ना जाए।(2) जो फूल गिर रहे हैं चुन, चुन...