Suzonn and Suzonn present "Sun Lo Na". This new song features and is sung by Suzonn. The music is composed of Suzonn and lyrics are penned by Suzonn.
हक़ीकत है या कोई है वहमी दास्तां
सोहबत में तेरी गुज़ारूं शाम-ओ-सुबह
दिलकश रहे ज़िंदगी है बस यही एक दुआ
सुन लो ना
लफ्ज़ कम से हो गए
हाज़िर जो तुम हो यहाँ
दिल राज़ी है आने को
तेरे ही गुलिस्तां
हम-तुम जो संग रहे
कायम रहे खुशियाँ
धागे में जोड़ दूँ
और गवाह हो ये दुनिया
दिल की दुआ है सलामत रहे
सुकून हर रात का
अपना भी किस्सा एक हिस्सा बने
खुशरंग कायनात का
किस्मत से थोड़ा इज़ाजत ले के
ख्वाब तुम बुन लो ना, हाँ
सुन लो ना
सुन लो ना
सुन लो ना
Sun Lo Na Credits:
- Singer/Songwriter - Suzonn
- Guitars - Khanindra Das
- Mixing/Mastering - Suzonn
- Animation - Saurabh Hazarika
Sun Lo Na Lyrics:
एकलौता दिल मेरा तुझपे ही क़ुरबां हुआहक़ीकत है या कोई है वहमी दास्तां
सोहबत में तेरी गुज़ारूं शाम-ओ-सुबह
दिलकश रहे ज़िंदगी है बस यही एक दुआ
सुन लो ना
लफ्ज़ कम से हो गए
हाज़िर जो तुम हो यहाँ
दिल राज़ी है आने को
तेरे ही गुलिस्तां
हम-तुम जो संग रहे
कायम रहे खुशियाँ
धागे में जोड़ दूँ
दिल की दुआ है सलामत रहे
सुकून हर रात का
अपना भी किस्सा एक हिस्सा बने
खुशरंग कायनात का
किस्मत से थोड़ा इज़ाजत ले के
ख्वाब तुम बुन लो ना, हाँ
सुन लो ना
सुन लो ना
सुन लो ना
মন্তব্যসমূহ
একটি মন্তব্য পোস্ট করুন